Skip to content

भारत का पहला LPG ATM डिस्पेंसर – Bharat Gas

LPG ATM Bharat Gas Flastra

अब ATM से ही LPG सिलिंडर बुक कर सकते हैं। LPG सिलिंडर को ATM से कैसे बुक करें , यह जानने केलिए पढ़े पूरा आर्टिकल।

अभी तक हम सब ATM मशीन से रूपए पैसे निकालते थे। पर अब से आप एटीएम से LPG सिलिंडर भी बुक कर सकते हैं। ऐसा ATM वेंडिंग मशीन को लॉंच किया है भारत गैस ने।

NDTV Profit के समाचार प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने इसी बात के बारे में भारत गैस के हेड ऑफ़ बिज़नेस, एलपीजी, टी. वी. पांड्यन के साथ चर्चा किया और उनसे प्रैक्टिकल डेमो भी लिया। एलपीजी सिलिंडर को बुक करने में ग्राहक का बोहोत सा समय व्यर्थ जाता है। अक़्सर ग्राहक को सिर्फ सिलिंडर बुक करने और डिलीवरी लेने केलिए ऑफिस से छुट्टी लेनी पड़ती है। मगर अब एलपीजी एटीएम वेंडिंग मशीन के जरिये ग्राहक का बोहोत मदद होने वाली है, और उनका बोहोत समय भी बचने वाला है।

चाहे ग्राहक को नए एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग करनी हो या पहले से बुक किये हुए खली सिलिंडर को दोबारा भरवाना हो , दोनों ही काम एटीएम वेंडिंग मशीन के तहत किया जा सकता है।

ATM से LPG बुक करें ?

LPG सिलिंडर को ATM मशीन से बुक कैसे करें यह जाने केलिए निम्नलिखित प्रकिया को पढ़ें। अगर आप वीडियो देखकर प्रक्रिया जानना चाहते हो तो यहाँ पर वीडियो देखें :-

(1) सबसे पहले एटीएम स्क्रीन पर लिखा मिलेगा “Welcome to Bharat गैस”। उसके नीचे एक बटन होगा जिसपर लिखा होगा “Let’s Go” – उसपर क्लिक करें।

(2) दिए गए ऑप्शन में से अपने भाषा का चुनाव करें। फ़िलहाल नए नए लॉन्चिंग पर सिर्फ २ भाषा का ऑप्शन है – हिंदी और अंग्रेजी। भारत गैस का प्लान है की इस ऑप्शन को बढ़ा कर १३ भाषा तक ले जाया जाये।

(3) अब आप उस सेवा का चुनाव करें जिसको आप पाना चाहते हो – “New Connection” या “Cylinder Refill”।

(4) अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है।

(5) रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको OTP मिलेगा, जिसका लास्ट 4 डिजिट आपको स्क्रीन पर डालना होगा।

(6) अगर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पहले से ही एलपीजी सिलिंडर बुक है , तो आपको उसी नंबर पर नए कनेक्शन नहीं मिलेगा । इस स्थिति में आपको सिर्फ पुराने सिलिंडर रिफिल करने का ऑप्शन मिलेगा।

(7) अब स्क्रीन पर आपको लिखा मिलेगा की “अपने पुराने खाली सिलिंडर को एटीएम के बगल में रखे हुए प्लेटफार्म चबूतरे पर वेलिडेशन केलिए रखें। रखने के बाद “Continue” पर क्लिक करें।

(8) स्क्रीन पर आपको लिखा मिलेगा – “30 सेकण्ड्स केलिए इंतेज़ार करें , आपका सिलिंडर स्कैन किया जा रहा है”। अगर आपका सिलिंडर भारत गैस के अलावा किसी और कंपनी का है , या फिर सिलिंडर हद्द से ज़्यादा पिचका हुआ है , तो उसको स्वीकार नहीं किया जाएगा।

(9) अब आपको अपने सिलिंडर के डिटेल्स को पक्का चुनाव करना है , जैसे की सिलिंडर का वजन और उसका दाम।

(10) अब स्क्रीन पर आपको अगला निर्देश मिलेगा – “अपने पुराने सिलिंडर को चबूतरे से उठाकर एटीएम के चैम्बर में डालें”। और ATM के दाहिने तरफ की दीवार में एक बंद खिरकी खुलकर एक चैम्बर निकल आएगी। उसमें आपको अपना पुराण सिलिंडर डालना होगा। और उसके बाद आपको “Continue” पर क्लिक करना होगा।

(11) अब कुछ ही पलों में पहले चैम्बर के नीचे दूसरे चैम्बर से नया एलपीजी सिलिंडर निकलेगा। नए LPG सिलिंडर को ग्राहक अपने हाथों से निकाल सकता है। फिर चैम्बर बंद हो जाएगा। आपको अपना सिलिंडर मिल गया।

तो यह था ATM से LPG सिलिंडर बुक करने का पूरा प्रक्रिया।

ऐसे तो एलपीजी सिलिंडर बुक करने का एटीएम मशीन अभी सिर्फ बंगलुरु में है , मगर जल्द ही 4 अन्य शहरों में ऐसे एटीएम आने वाले हैं। दिल्ली, जयपुर, मुंबई में JNPT के नज़दीक। अगर आपको भारत गैस कंपनी का यह आधुनिक नवप्रवर्तन अच्छा लगा हो तो आर्टिकल के नीचे कमेंट करके अपनी राय दें। अगर आप बंगलुरु में रहते हैं और आपने इस ATM से LPG सिलिंडर बुक किया है, तो कमेंट करके अपना रिव्यु दें। पूरा हिंदी आर्टिकल / निबंध पढ़ने केलिए आपका धन्यवाद।

1 thought on “भारत का पहला LPG ATM डिस्पेंसर – Bharat Gas”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *