Skip to content

कौन है Pushpa 2 का SP भँवर सिंघ शेखावत ?

Pushpa 2 movie villain SP Bhanvar Singh Shekhawat

जानने केलिए पढ़िए यह आर्टिकल । Pushpa 2 के SP भंवर सिंघ शेखावत का असली नाम क्या है ?

5 दिसंबर 2024 को रिलीज़ होने वाली अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म Pushpa 2 में एक किरदार था जो पुलिसवाला विलन था , “SP भंवर सिंघ शेखावत“। इस किरदार का असर पूरे मूवी के दौरान असरदार रहा और ऑडियंस के जुबानों पर इसके चर्चे बोहोत रहे। किरदार को निभाने वाले शक्श का असली नाम फ़हद फ़ासिल है। फ़हद फ़ासिल एक फिल्म अभिनेता और फिल्म प्रोडूसर हैं . वे केरल से हैं। वे मलयालम के महँगे अभिनेताओं में से एक हैं। फ़िल्म जगत में उनका बोहोत नाम है।

हाल ही में उनकी एक और ब्लॉकबस्टर मूवी हिट हुई “Aavesham” जिसमें उनका मुख्य किरदार रहा। आवेशम फिल्म में फ़हद का एक सीन बहुत प्रसिद्ध हुआ जिसमें वे एक खम्बे के पीछे बड़े ही मजेदार तरीके से डांस किया। खंबे के पीछे से जब वे एक तरफ आते तो मुस्कराते हुए आते, छिप जाते। दुबारा जब वे खम्बे के दूसरे तरफ़ से निकलते तो गुस्से भरा सूरात लेके निकलते। यह देखकर ऑडियंस को इतना मजा आया की 2 – 3 महीनों तक सोशल मीडिया में यह ट्रेंड बन गया था।

फ़हद के अब्बाजान एक फिल्म निर्माता हैं। फ़हद ने पहली बार अपने अब्बा के ही सिनेमा में काम किया था। उस वक़्त वे 20 वर्ष के थे। मगर वह मूवी नहीं चली थी। मग़र फ़हद ने हार नहीं मानी और मेहनत करते गए। 7 साल के अंतराल के बाद, फ़हद ने एंथोलॉजी फिल्म ‘केरल कैफे’ (2009) के साथ लघु फिल्म ‘मृत्युंजयम’ में अपनी वापसी की। फ़िर 2011 में फ़हद फ़ासिल ने 2 हिट फिल्में दी, “अकम” और “चापपा कुरीशु“। दोनों ही फिल्मों केलिए उन्हें 2011 में “केरल राज्य के दूसरे बेहतरीन अभिनेता” का अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

फ़हद फ़ासिल का पूरा नाम अब्दुल हामिद मोहम्मद फ़हद फ़ासिल है।

फ़हद फ़ासिल की कुछ तसवीरें नीचे देखें।

pushpa 2 villain bhanvar singh shekhawat gallery slide show images photos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *